

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर थाने के गोधनपाड़ा घोषपाड़ा इलाके में बड़ी संख्या में ताजा बम मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद बम बरामद किए। बम पांच नायलॉन बैग में रखे गए थे। बड़ी संख्या में बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोकल सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही संदिग्ध हालत में पड़े बैग दिखे, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए इलाके को तुरंत घेर लिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि किसी बड़े हमले की प्लानिंग की जा रही थी। यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि ये विस्फोटक किसने तथा किसलिए रखे थे। वहीं बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी दहशत और गुस्सा व्याप्त है। वहीं प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल उठ रहे हैं। पूरी घटना की जांच की जा रही है।