कटहल के बगीचे से 70 बम बरामद होने से लोगों में आतंक

बगीचे से बरामद बम
बगीचे से बरामद बम
Published on

मुर्शिदाबाद : डोमकल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात रायपुर ग्राम पंचायत के तहत कुपिला विश्वासपाड़ा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान, कटहल के बगीचे में झाड़ियों में छिपकर रखे गये प्लास्टिक के तीन कंटेनर बरामद किए गए जिनमें करीब 70 बम रखे थे। पुलिस का दावा है कि बम बहुत शक्तिशाली हैं। बम बरामद होने के बाद, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिए ताकि कोई अनहोनी न हो। बरामद बमों को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज करने के लिए सीआईडी की बम डिस्पोजल टीम को सूचित कर दिया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं बम बरामद होने से आम लोगों में दहशत फैल गई है। डोमकल अनुमंडल पुलिस ऑफिसर शुभम बजाज ने कहा कि बम डिस्पोजल टीम को सूचित कर दिया गया है। इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि बम किसने या किस मकसद से रखे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in