पिता को करंट से बचाने जाने पर स्पर्शाघात से बेटे की मौत

पिता का गंभीर हालत में चल रहा है इलाज
मृत का फाइल फोटो
मृत का फाइल फोटो
Published on

मुर्शिदाबाद : अपने पिता को करंट लगने से बचाने की कोशिश में एक बेटे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह रघुनाथगंज के उमरपुर में युवक की मौत से मातम छा गया। मृतक का नाम अब्दुल कादिर (22) है। अब्दुल कादिर के पिता तदबीर शेख का गंभीर हालत में जंगीपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवारिक सूत्रों के मुताबिक, तदबीर शेख सोमवार सुबह अपने घर की छत पर पानी की टंकी पर काम कर रहा था जहां ऊपर से 11,000 वोल्ट के बिजली का तार गुजरा था। इस दौरान तदबीर शेख को जोरदार झटका लगा। यह देख उसका बेटा अब्दुल कादिर उसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, दोनों को तेज करंट का झटका लगा। स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत वहां से हटाया और जंगीपुर अस्पताल ले गए जहां अब्दुल कादिर की मौत हो गई। उसके पिता तदबीर शेख का अभी गंभीर चोटों के साथ इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार पर दुखों का साया छा गया है। पुलिस ने बेटे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in