

मुर्शिदाबाद : लालगोला थाने के कदमतला इलाके में गुरुवार शाम पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर गांजे के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम जेंटू शेख और मनोवरा बीबी हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार लोगों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी की अर्जी पर बहरमपुर की स्पेशल नारकोटिक्स कोर्ट भेज दिया गया। भगवानगोला SDPO बिमान हलदर ने बताया कि कदमतला के एक घर से 11.5 किलो गांजा जब्त किया गया। जेंटू शेख और उसकी पत्नी को मादक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की मार्केट वैल्यू लाखों रुपये है। लालगोला पुलिस ने बताया कि दंपती अपने घर से ड्रग्स का धंधा चला रहा था। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों से उन पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। वहीं ड्रग डीलिंग की बात कन्फर्म होने के बाद गुरुवार शाम कदमतला के उक्त घर में छापा मारा गया। घर की तलाशी के दौरान वहां से 11.5 किलो गांजा जब्त किया गया।