

मुर्शिदाबाद : रघुनाथगंज पुलिस ने भारत में घुसपैठ करने के आरोप में दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। दोनों घुसपैठियों को मंगलवार रात रघुनाथगंज थाने के मीठीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम नूर मोहम्मद और मोहम्मद खैरुल हैं। दोनों बांग्लादेश के चापाईनवाबगंज जिले के शिबगंज इलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को जंगीपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया जहां जज ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस कस्टडी का आदेश दिया। रघुनाथगंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों बांग्लादेशी रात के अंधेरे में इस देश से गायें ले जाने के लिए बॉर्डर पार कर आए थे। रघुनाथगंज थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों घुसपैठिए मंगलवार रात मीठीपुर में घूम रहे थे। इलाके में दो अजनबियों को देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। उन्होंने रघुनाथगंज थाने को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस गई और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं देश में घुसने के लिए कोई भी कागजात वे दिखा नहीं पाये जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।