मृत प्रवासी मजदूर की मां को ब्लॉक लैंड रिफॉर्म्स ऑफिस में मिली नौकरी

ओडिशा में बदमाशों ने प्रवासी मजदूर की कर दी थी हत्या
नजीमा बीबी को नौकरी मिलने पर बधाई देते अधिकारी
नजीमा बीबी को नौकरी मिलने पर बधाई देते अधिकारी
Published on

मुर्शिदाबाद : ओडिशा में मारे गए मुर्शिदाबाद के प्रवासी मजदूर ज्वेल राणा की मां नजीमा बीबी ने आधिकारिक तौर पर सुती-1 ब्लॉक लैंड रिफॉर्म्स ऑफिस में अटेंडेंट के तौर पर नौकरी ज्वाइन की। उन्होंने बुधवार को जंगीपुर लोकसभा सांसद खलीलुर रहमान और सुती-1 ब्लॉक के BDO अरूप साहा की मौजूदगी में नौकरी ज्वाइन किया। इस समय लैंड रिफॉर्म्स ऑफिस के अधिकारी और दूसरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। मंगलवार शाम ब्लॉक ऑफिस की तरफ से ज्वेल राणा की मां को जॉइनिंग लेटर दिया गया। इसके ठीक बाद, ओडिशा में मारे गए मजदूर की मां ने नौकरी ज्वाइन कर ली। इससे पहले, राज्य सरकार की तरफ से ज्वेल राणा के परिवार को दो लाख रुपये का चेक दिया गया था। उस आर्थिक मदद के साथ-साथ, इस बार ज्वेल राणा की मां को पक्की सरकारी नौकरी भी मिल गई। ज्वेल राणा की मां ने नौकरी मिलने पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ओडिशा में काम करने गये ज्वेल राणा की कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना ने मुर्शिदाबाद जिले, राज्य और देश में सनसनी फैला दी थी। दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी नए सवाल उठे थे। उस संदर्भ में, राज्य सरकार ने मानवीय कदम उठाए। पूरी तरह से उनके साथ रहने के अलावा, परिवार को दो लाख रुपये का चेक दिया गया। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आश्वासन के अनुसार प्रशासन ने ज्वेल राणा की मां को नौकरी देने का भी इंतजाम किया। जंगीपुर के MP खलीलुर रहमान ने कॉटन ब्लॉक मजदूर के साथ खड़े होने और नजीमा बीबी मां को नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in