मुर्शिदाबाद के मोती झील में शुरू हुई लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी

2026 के प्रारंभ के साथ उमड़ने लगे पर्यटक
मोती झील में लाइट एंड साउंड की प्रदर्शनी
मोती झील में लाइट एंड साउंड की प्रदर्शनी
Published on

मुर्शिदाबाद : करीब साढ़े तीन साल बंद रहने के बाद, सबसे मशहूर टूरिस्ट जगहों में से एक, मोती झील में लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी शुरू हुई है। लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी शुरू होने से मुर्शिदाबाद के इस टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही, जिले में टूरिज्म के अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। मोती झील के एक अधिकारी ने बताया, पिछले 25 दिसंबर क्रिसमस पर लगभग 10,000 टिकट बिके थे। मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में उन दिनों बिकने वाले टिकटों की संख्या इस साल की तुलना में बहुत कम थी, कारण लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी बंद हो गई है। मोती झील अथॉरिटीज के मुताबिक, अभी दो लाइट एंड साउंड प्रदर्शनी चल रही हैं। पहली प्रदर्शनी शाम 5:30 बजे और दूसरी प्रदर्शनी शाम 6:30 बजे शुरू होती है। बाद में एक और शो जोड़ने की योजना है। जिला पर्यटन अधिकारी सब्यसाची खान ने कहा कि मोती झील में दो मुख्य आकर्षण सुरेर झरना और लाइट एंड साउंड हैं। दोनों कुछ समय के लिए यांत्रिक और तकनीकी कारणों से बंद थे। सुरेर झरना पिछले साल खोला गया था। लाइट एंड साउंड कुछ दिन पहले खोला गया था। पिछले साल म्यूजिकल फाउंटेन खुलने के बाद टूरिस्ट की संख्या थोड़ी बढ़ी थी। लाइट एंड साउंड खुलने के बाद टूरिस्ट की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है। जयनारायण घोष दमदम से आए थे। उन्होंने कहा, वे 2022 में अपने परिवार के साथ घूमने आये थे, लेकिन उस समय वे निराश होकर घर लौटे थे कारण म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट एंड साउंड बंद थे। लाइट एंड साउंड खुलने के बाद ही वे वहां पहुंचे। मुर्शिदाबाद डिस्ट्रिक्ट हेरिटेज एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के सेक्रेटरी स्वपन भट्टाचार्य ने कहा कि हालांकि मुर्शिदाबाद में कई आर्किटेक्चरल स्मारक और घूमने की जगहें हैं, लेकिन ज्यादातर पर्यटक हजारद्वारी और मोती झील घूमने आते हैं। इस बार 2026 के प्रारंभ के साथ ही यहां पर्यटकों की बढ़ती संख्या सकारात्मक संदेश दे रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in