

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद विधानसभा अंतर्गत जियागंज-अजीमगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 कनाईगंज की रहने वाली मोलिना दास, कल्याणी दास, शिबानी दास और निर्मला सरकार की उम्र 85 से 91 साल के बीच है। इतनी अधिक उम्र हो जाने के कारण चारों चलने-फिरने में असमर्थ हो गई हैं। इन चारों लाचार बुजुर्ग महिलाओं को एसआईआर में सुनवाई के लिए लालबाग बीडीओ ऑफिस बुलाया गया था। इससे चारों बुजुर्ग महिलाएं चिन्ता में पड़ गई थीं कि लालबाग बीडीओ ऑफिस कैसे पहुंचें। इधर वे इस चिन्ता में भी पड़ गई थीं कि अगर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया तो उन्हें सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। स्थानीय पार्षद के जरिए मामले की जानकारी मिलने के बाद जियागंज-अजीमगंज नगरपालिका समस्या का समाधान करने के लिए आगे आई। मंगलवार की सुबह चारों बुजुर्ग महिलाओं को दो एंबुलेंस से लालबाग स्थित बीडीओ ऑफिस ले जाया गया। सुनवाई के बाद उन्हें उनके घर भी ले जाया गया। अल्पना साहा अपनी 91 वर्षीय मां के साथ गई थी। उसने कहा कि उसकी मां अधिक उम्र हो जाने की वजह से चल नहीं सकतीं। 2002 की वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद उन्हें बुलाया गया। उसने कहा कि स्थानीय काउंसलर को समस्या बताने के बाद नगर पालिका उनकी मदद को आगे आई। जियागंज-अजीमगंज नगर पालिका के चेयरमैन प्रसेनजीत घोष ने कहा कि चारों महिलाएं के लिए BDO ऑफिस में सुनवाई में आना मुमकिन नहीं था। मामले की जानकारी मिलने के बाद चारों को दो एम्बुलेंस में लाया गया।