फेंसिडिल के अवैध गोदाम में पुलिस ने की छापेमारी

4639 बोतल फेंसिडिल के साथ दो गिरफ्तार
बरामद फेंसिडिल का अवैध स्टॉक
बरामद फेंसिडिल का अवैध स्टॉक
Published on

मुर्शिदाबाद: बहरमपुर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार रात बहरमपुर शहर के जगन्नाथ घाट इलाके में एक घर में छापेमारी कर 4639 बोतल फेंसिडिल जब्त की गई। प्रतिबंधित फेंसिडिल को स्टोर करने और बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम संजीत पाल और बापन दास हैं। संजीत दास का घर बहरमपुर थाने के खागड़ा और दूसरे का घर सागरपाड़ा थाने के काटाबारी भांगनपाड़ा में है। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को बहरमपुर के एक विशेष ड्रग कोर्ट में 10 दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध के साथ पेश किया गया जहां जज ने उन्हें पांच दिनों का आदेश दिया। बहरमपुर थाने के आईसी उदय शंकर घोष ने कहा कि गिरफ्तार लोगों ने बहरमपुर शहर के जगन्नाथ घाट इलाके में कमरे किराए पर लिए थे और फेंसिडिल स्टोर किया था। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उस स्टॉक पॉइंट से जिले के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ बॉर्डर इलाकों में भी इसकी तस्करी करने का प्लान था। बहरमपुर थाने की पुलिस ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि बहरमपुर शहर के जगन्नाथघाट इलाके में एक घर में बड़ी मात्रा में फेंसिडिल स्टोर किया गया है। खबर के मुताबिक, उस रात उस घर पर छापा मारा गया और एक कमरे से बड़ी मात्रा में फेंसिडिल जब्त किया गया। जब्त फेंसिडिल की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 25 लाख रुपया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in