

आसनसोल : सामाजिक संस्था आसनसोल संस्कार की ओर से शुक्रवार को मोबाइल प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया। इस भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा शीतल जल मिले, इसके लिये संस्था द्वारा प्रतिदिन टोटो के माध्यम से मोबाइल प्याऊ सेवा आरम्भ किया गया। यह सेवा प्रतिदिन निरंतर चलेगी जब तक कि गर्मी पड़नी कम न हो जाये। संस्था नित्य निरंतर सेवा भावना से जुड़ी हुई है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, सचिव अंकित खेतान, अरविंद साव, विवेक प्रसाद वर्णवाल, सतीश सेठ, श्रवण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, करण अग्रवाल, अनूप गंभीर, सत्यजीत बागड़ी आदि उपस्थित थे।