

रानीगंज : आसनसोल नगर निगम ने आखिरकार रानीगंज के बरदही तालाब के सर्वे का काम शुरू कर दिया है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जाता हैं कि 36 नंबर वार्ड अंतर्गत बरदही तालाब लगभग 32 बीघा में फैला हुआ है और समय-समय पर इस तालाब को लेकर कई तरह के आरोप सामने आते रहे हैं। इसे लेकर कई बार आसनसोल नगर निगम समेत संबंधित विभागों में शिकायत भी की जा चुकी है। दरअसल स्थानीय निवासियों ने अवैध रूप से तालाब को भरकर जमीन कब्जा करने और तालाब का पानी प्रदूषित होने की शिकायत आसनसोल नगर निगम में दर्ज कराई थी। इसके बाद ही आसनसोल नगर निगम ने तालाब के सर्वे का काम शुरू किया है। हाल के दिनों में देखा गया है कि आसनसोल नगर निगम ने तालाब भराई एवं सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आसनसोल शिल्पांचल में सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं बरदही तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे सर्वेक्षक ने बताया कि तीन दिनों के भीतर सर्वे रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। अब सभी की निगाहें नगर प्रशासन और बीएलआरओ (ब्लॉक भूमि और भूमि सुधार अधिकारी) विभाग की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। इस शिकायत के आधार पर, शुक्रवार को सर्वे विभाग की एक विशेष टीम ने तालाब क्षेत्र का गहन निरीक्षण और माप किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तालाब के कुछ हिस्सों में वाकई जमीन भरी गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक तालाब के मुख्य हिस्से में कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे इसके पुनरुद्धार की संभावना बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि आसनसोल नगर निगम द्वारा बनाया गया एक शिशु उद्यान (पार्क) भी तालाब के पास स्थित है। इसलिए यह स्थिति और भी चिंताजनक हैं। लोगों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है कि दूषित पानी तालाब में न जाए, इसके लिए उचित जल निकासी व्यवस्था की जाए।