आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के सभागार में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक चेयरमैन मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में की गई। बैठक के संबंध में जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि प्रत्येक महीने की तरह इस महीने की रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में अस्पताल के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातें हुई। जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में 100 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बन रहा है। काम लगभग पूरा हो गया है। बहुत जल्द सीसीयू चालू हो जाएगा। अस्पताल परिसर में सड़क को पक्का बनाया जा रहा है। एक तरफ बनने के बाद मांग की जा रही है कि दूसरे तरफ भी पक्का बनाने के साथ उसे चौड़ा किया जाये। उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग का काम पूरा होने पर इस बारे में सोचा जायेगा। अस्पताल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी काम चल रहा है। डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा कि डायलिसिस विभाग में बेडों की संख्या बढ़ाने की बात पर सहमति बनी है। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में चोरी और सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी बढ़ाने की बात कही गई है। अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने से जाम की समस्या को दूर करने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अधिकारी एस पोन्नमबलम, अनुमंडल अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्या, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, चिकित्सक, नर्सिंग सुपर, पीडब्लूडी, दमकल, बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।