
आसनसोल : आसनसोल पोलो ग्राउंड में रविवार शाम आसनसोल गर्ल्स कबड्डी अकादमी का शुभारंभ किया गया। बता दें कि लड़कियों को खेलों में आगे लाने और खासकर कबड्डी में उनका रुझान बढ़ाने के लिए कबड्डी अकादमी की शुरुआत की गई है। कबड्डी की शुरुआत विशेष अतिथियों के स्वागत भाषण के साथ की गयी। वहीं होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में आसनसोल गर्ल्स कॉलेज कबड्डी टीम, रानीगंज बक्तारनगर कबड्डी टीम, पाण्डेश्वर कबड्डी टीम एवं पानागढ़ सर्फी कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। चारों टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया और फाइनल में पाण्डेश्वर कबड्डी टीम ने जीत हासिल की। वहीं रनरअप का खिताब पानागढ़ सर्फी कबड्डी टीम को मिला। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं आसनसोल गर्ल्स कबड्डी अकादमी के अध्यक्ष सुदेष्णा घटक ने सभी चारों टीमों को शुभकामना देते हुये आगे के लिए और अच्छे से खेलने के लिए बधाई दी। इस मौके पर आसनसोल गर्ल्स कबड्डी अकादमी के अध्यक्ष सुदेष्णा घटक, उपाध्यक्ष अभिजीत घटक, संजय यादव, कार्यकारी अध्यक्ष शुखेंदु बनर्जी, सचिव अर्पिता दत्ता, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज टीआई मोनिका साहा, को-ऑर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक, समाजसेवी हरेराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।