
आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स (एसीसी) की तरफ से आसनसोल ऑटो मार्केट के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन थैलेसीमिया पीड़ित तीन साल की बच्ची से कराया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह कर जिला अस्पताल के बल्ड बैंक को सौंप दिया गया। मौके पर उपस्थित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने बताया कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुये रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ताकि आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो। साथ ही उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया से पीड़ित 3 वर्ष की बच्ची अनुष्का घोष को चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से मंत्री मलय घटक के हाथों आर्थिक सहायता प्रदान की गई और कहा गया कि आने वाले समय में ऐसे लोगों को चेंबर ऑफ कॉमर्स सहायता करेगा। वहीं मंत्री मलय घटक ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि चेंबर व्यापारियों का संगठन है लेकिन जिस तरह से इन्होंने सामाजिक कार्य में भी अपना योगदान दिया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम प्रकाश बगड़िया, सचिव शंभूनाथ झा, नरेश अग्रवाल, बिजय मखड़िया, विनोद केडिया, अशोक अग्रवाल, राकेश बंसल, दीप बनर्जी, शंकर चटर्जी, बिनोद बगड़िया, सुदीप अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।