समवाय कृषि उन्नयन समिति के चुनाव में झड़प होने से तनाव

तृणमूल पर गठबंधन के उम्मीदवारों पर हमला का आरोप
झड़प के बाद बिखरा सामान
झड़प के बाद बिखरा सामान
Published on

मुर्शिदाबाद : दौलताबाद थाना अंतर्गत गुरदासपुर पंचायत में महाराजपुर समवाय कृषि उन्नयन समिति के चुनाव को लेकर रविवार सुबह से ही तनाव व्याप्त हो गया। निशीथ बरनी सिन्हा हाई स्कूल (उ.मा.) के परिसर में मतदान के दौरान स्थल पर कई बार झड़प होने का आरोप हैं। उल्लेखनीय है कि 1,056 मतदाताओं वाले इस चुनाव में कुल 86 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 43 निर्वाचित हुए हैं। मतदान शुरू होने के बाद से ही स्थिति तनावपूर्ण रही है। आरोप है कि दोपहर होते-होते तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने माकपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों पर हमला कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर टेंट में तोड़फोड़ की और गठबंधन के उम्मीदवारों पर हमला कर मारपीट की। झड़प में प्रदीप विश्वास नामक एक उम्मीदवार गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। बहरमपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मनोज कुमार चक्रवर्ती ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस की मदद से कुछ बाहरी लोगों ने इलाके को घेर लिया और आम मतदाताओं को मतदान करने से रोका। यहां तक ​​कि पुलिस का एक वर्ग भी इस घटना में मूकदर्शक की भूमिका में रहा। सीपीआईएम नेता जयंती दास ने तृणमूल पर कड़े शब्दों में हमला करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा पीटे जाने से भी उन्हें दबाया नहीं जा सकता। वह एक महिला हैं, लेकिन फिर भी खड़ी रहेंगी। लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे अंत तक लड़ेंगी। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस की ओर से बहरमपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष मोहम्मद ऐजुद्दीन मंडल ने कहा कि विपक्ष के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि झड़प में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रशासन ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in