लगातार दो रात ड्रोन उड़ते देखकर किरीटेश्वरी गांव के लोगों में आतंक

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच शुरू की
रात में उड़ता ड्रोन
रात में उड़ता ड्रोन
Published on

मुर्शिदाबाद : देश के विख्यात पर्यटन गांव किरीटेश्वरी में लगातार दो रात तक ड्रोन उड़ते देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि घबराए निवासियों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी है। इस संबंध में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रसप्रीत सिंह (लालबाग) ने कहा कि मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि 51 पीठों में एक पीठ नवग्राम पुलिस स्टेशन के किरीटेश्वरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के किरीटेश्वरी गांव में स्थित है। इस क्षेत्र में कई प्राचीन मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है। स्वाभाविक रूप से, यहां प्रतिदिन जिले और जिले के बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। कुछ वर्ष पहले देश के पर्यटन मंत्रालय ने किरीटेश्वरी को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का खिताब दिया था। स्थानीय निवासी उस समय भयभीत हो गए जब उन्होंने मंगलवार और बुधवार की रात गांव के ऊपर ड्रोन उड़ते देखा। इस संबंध में स्थानीय युवक अमर घोष ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उसने देखा कि ड्रोन किरीटेश्वरी मंदिर के ऊपर से उड़ रहा है और फिर गुप्त मंदिर से होते हुए नारियल बाड़ी की ओर जा रहा है। उसने अपने मोबाइल पर जूम कर देखा तो पाया कि यह ड्रोन कोई साधारण ड्रोन नहीं था। ड्रोन में पंख नहीं थे, बल्कि यह एक पंख वाला ड्रोन था। उसने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन और बीडीओ को दी। ग्रामीणों के अनुसार देश अभी भी पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति में है। बांग्लादेश के साथ भी संबंध अच्छे नहीं हैं। ऐसे में कोलकाता में ड्रोन को लेकर हुए हंगामे के बाद वे लोग घबरा गए हैं कारण ड्रोन को दो रातों में एक ही समय पर एक ही क्षेत्र में चक्कर लगाते देखा गया था। इस क्षेत्र में न केवल किरीटेश्वरी मंदिर स्थित है, बल्कि कुछ ही दूरी पर हजारदुआरी सहित कई पर्यटन केंद्र भी हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि विरोधी देशों की इस क्षेत्र पर नजर रखना स्वाभाविक है। इस बीच, किरीटेश्वरी मंदिर समिति के सह सचिव बापी दास ने कहा कि अगर यह घरेलू ड्रोन है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर यह विदेशी ड्रोन है तो यह खतरनाक होगा। इसलिए प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in