

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद थाना के रणसागर इलाके में बुधवार शाम पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक मादक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रंजीत सिंहराय है। उसका घर मुर्शिदाबाद थाना के बांसगोला रोड इलाके में है। गिरफ्तार व्यक्ति को 10 दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी के साथ गुरुवार को बहरमपुर स्थित विशेष ड्रग अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। लालबाग अनुमंडल पुलिस अधिकारी अकुलकर राकेश महादेव ने बताया कि रणसागर क्षेत्र में एक घर से 31 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसका बाजार मूल्य तीन लाख रुपया से अधिक है। गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि गांजा की तस्करी में और कौन-कौन शामिल है। वहीं मुर्शिदाबाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मादक तस्कर लंबे समय से ड्रग कारोबार में संलिप्त है। हालांकि बांसगोला रोड इलाके में उसका घर है, लेकिन पुलिस की नजर से बचने के लिए वह रणसागर इलाके में एक घर में ड्रग्स रखता था। कुछ दिनों पहले उसने उत्तर बंगाल से गांजा लाकर उस घर में रखा था। वहीं मौका देखकर गांजा खपाने की उसकी योजना थी। स्थानीय सूत्रों से उस व्यक्ति के नशीले पदार्थों के कारोबार के बारे में पता चलने के बाद उस पर नजर रखी जा रही थी। मादक तस्कर को बुधवार शाम उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ करने पर रणसागर में रखे गांजे का पता चला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और रणसागर के घर से गांजा भी जब्त किया गया। हालांकि, जिस घर में गांजा रखा गया था, वहां कोई नहीं मिला। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या उस घर के सदस्य नशे के कारोबार में शामिल हैं।