

मुर्शिदाबाद : रेजिनगर थाने की पुलिस को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का पता चला है। इसके बाद रेजिनगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री से भारी मात्रा में पटाखे और पटाखा बनाने के उपकरण जब्त करने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की दोपहर रेजिनगर थाने के प्रभारी उत्पल दास और बेलडांगा एसडीपीओ उत्तम गोराई ने रेजिनगर थाने के फरीदपुर गांव के दास पाड़ा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में पटाखे और पटाखा बनाने के उपकरण के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। चारों लोगों में एक महिला है। गिरफ्तार लोगों में हसीना बेवा, सौमेन कर्मकार बोयोस, राजू शेख और हबीबुर शेख शामिल हैं। इनमें दो मजदूर हैं और दो मालिक के प्रतिनिधि हैं। चारों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि फैक्ट्री का मालिक फरार है।