

मुर्शिदाबाद : जाति को लेकर पर गाली देने के आरोप में आदिवासी महिलाओं ने सागरदीघी पंचायत समिति के अध्यक्ष मशिउर रहमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने पंचायत समिति कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मशिउर रहमान को तत्काल दंडित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सागरदीघी पंचायत समिति की बाल एवं महिला विकास अधिकारी फूलन सरदार ने सागरदीघी पंचायत समिति के अध्यक्ष मशिउर रहमान के खिलाफ सागरदीघी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि हाल ही में तृणमूल सागरदीघी पंचायत समिति के अध्यक्ष मशिउर रहमान के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की एक आदिवासी महिला कार्यकर्ता और उसके पति को जाति के आधार पर गाली देने के आरोप लगे थे। पंचायत समिति कार्यालय में एक विशेष बैठक में कार्यकर्ता और उसके पति को जाति के आधार पर गाली देने के आरोप लगे हैं। हालांकि, मशिउर रहमान ने ऐसे आरोपों को खारिज कर दिया है।