

मुर्शिदाबाद : पुलिस ने सोमवार देर रात रानीतला थाने के शिवनगर घाट से सटे इलाके में छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वनाथ मंडल है। उसका घर रानीनगर थाने के बॉर्डरपाड़ा में है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 146 बोतल फेंसिडिल जब्त की गई। मंगलवार को युवक को 7 दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध पर बहरमपुर के विशेष ड्रग कोर्ट में ले जाया गया। न्यायाधीश ने उसे चार दिनों के पुलिस हिरासत का आदेश दिया। भगवानगोला एसडीपीओ बिमान हलदर ने कहा कि सोमवार देर रात शिवनगर घाट इलाके से फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। निर्मलचर के एक ड्रग तस्कर ने शुरुआती पूछताछ में उन्हें बताया कि शिवनगर घाट इलाके में फेंसिडिल की हाथ बदली होगी। गिरफ्तार व्यक्ति को ड्रग व्यापार के संबंध में आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। रानीतला पुलिस ने कहा कि सूत्रों के जरिए सूचना मिली थी कि सोमवार रात शिवनगर घाट इलाके से ड्रग्स की तस्करी की जाएगी। इसके बाद निगरानी शुरू की गई। सोमवार रात करीब एक बजे शिवनगर घाट इलाके में कुछ लोग घूमते हुए दिखाई दिए। वहीं पुलिस की मौजूदगी का आभास पाते ही वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, लेकिन बाकी लोग अंधेरे में भाग निकले। पकड़े गए व्यक्ति के पास से मिले बैग से 146 बोतल फेंसेडिल बरामद की गई।