हथियार और गोलियों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

हथियार के साथ गिरफ्तार दोनों अभियुक्त
हथियार के साथ गिरफ्तार दोनों अभियुक्त
Published on

मुर्शिदाबाद : पुलिस ने रविवार सुबह जालंगी थाने के कीर्तनियापाड़ा क्षेत्र के घुरनीपाड़ा में छापेमारी कर हथियार लेकर आये दो लोगों को दो देसी पाइपगन और तीन राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम विश्वजीत बर्मन और शंभू बर्मन हैं। दोनों कूचबिहार जिले के तूफानगंज थाने के भेलाकोपर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों को रविवार को जब बहरमपुर जिला अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। जालंगी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियार तस्कर जालंगी के कीर्तनियापाड़ा क्षेत्र के घुरनीपाड़ा में किसी को हथियार देने आये थे, लेकिन सूत्रों से सूचना मिलने पर हथियार देने से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दो उच्च गुणवत्ता वाले पाइपगन और तीन राउंड गोलियां जब्त की गईं। दोनों किसे हथियार देने आये थे और हथियारों के कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं, यह पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in