

मुर्शिदाबाद : लालगोला थाने की पुलिस ने बांग्लादेश तस्करी से पहले 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार किया। गुरुवार देर रात लालगोला थाने के बिलबोरा कोपरा पंचायत के रामनगर गांव में छापेमारी कर तीनों मादक तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम ईस्माइल हक, अबुल कलाम आजाद और ऐनल शेख हैं। गिरफ्तार लोगों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत का अनुरोध करने के बाद शुक्रवार को बहरमपुर की विशेष ड्रग अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने तीनो को पांच दिनों की हिरासत का आदेश दिया। भगवानगोला एसडीपीओ बिमान हलदर ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात रामनगर गांव में ईस्माइल हक के घर पर छापेमारी की गई और 837 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। उस समय बांग्लादेश में तस्करी के लिए हेरोइन पैक करने का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार यह हेरोइन मणिपुर से लाया गया था। लालगोला थाने की पुलिस ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय सूत्रों से सूचना मिली कि रामनगर गांव के ईस्माइल हक के घर में हाल ही में दूसरे राज्य से हेरोइन लाकर रखी गई है। मौका मिलते ही इसे कंटीले तारों के पार बांग्लादेश ले जाने की योजना थी। इसलिए सूचना मिलने के बाद से ही ईस्माइल हक के घर पर नजर रखी जा रही थी। गुरुवार देर रात ईस्माइल हक के घर पर छापेमारी की गई और हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।