
मुर्शिदाबाद : नवग्राम थाना के सुखी मोड़ इलाके में शुक्रवार रात पुलिस ने एक ढाबे में छापेमारी कर व्यापक मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोनिरुद्दीन शेख है। वह ढाबे का मैनेजर बताया जा रहा है। लालबाग अनुमंडल पुलिस अधिकारी अकुलकर राकेश महादेव ने बताया कि सूत्रों के जरिए खबर मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक ढाबे में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। खबर के मुताबिक शुक्रवार रात ढाबे पर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांडों की 103 बोतल देशी-विदेशी शराब जब्त की गई। अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में ढाबे के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित ढाबों में शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 नवग्राम थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ कई होटल व ढाबे खुल गए हैं। पुलिस की नजर से बचकर उन होटलों तथा ढाबों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। हालांकि नवग्राम थाने की पुलिस कभी-कभार अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी करती है, जिससे उसे कुछ राजस्व तो प्राप्त होता है, लेकिन इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रहा है।