
मुर्शिदाबाद : पुलिस ने मुर्शिदाबाद के डोमकल से व्यापक मात्रा में हथियार बरामद किया है। रविवार रात पुलिस ने डोमकल के कुंचिया मोड़ में छापेमारी कर तीन सिंगल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल और कुल 28 राउंड कारतूस जब्त किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अरब अली नामक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को बहरमपुर जिला न्यायालय में 10 दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध के साथ पेश किया गया। न्यायाधीश ने अभियुक्त को सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। डोमकल अनुमंडल पुलिस अधिकारी शुभम बजाज ने कहा कि गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि रविवार रात कुंचिया मोड़ इलाके में व्यापक मात्रा में हथियारों की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर शाम से ही इलाके में निगरानी शुरू कर दी गई थी। वहीं रात करीब 11 बजे जब तस्कर किसी को हथियार देने आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से व्यापक मात्रा में हथियार जब्त किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति लंबे समय से हथियारों की तस्करी में शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार की शाम बंगाल एसटीएफ ने फरक्का के नेताजी सेतु इलाके से 9 वन शटर पाइपगन और 158 राउंड ताजा कारतूस के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस बीच, विधानसभा चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद में हथियारों की लगातार आमद ने पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।