एसटीएफ ने छापेमारी में किया व्यापक मात्रा में हथियार जब्त

9 पाइपगन और 158 कारतूस हुए बरामद
अभियुक्तों के पास से बरामद पाइपगन व कारतूस
अभियुक्तों के पास से बरामद पाइपगन व कारतूस
Published on

मुर्शिदाबाद : बंगाल एसटीएफ ने हथियार तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। गुरुवार की शाम बंगाल एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद के फरक्का थाना के नेताजी सेतु इलाके में छापेमारी कर व्यापक मात्रा में हथियारों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम मुकेश मिश्र, श्यामजीत कुमार ठाकुर, नईमुद्दीन शेख और सनाउल शेख हैं। इनमें से पहले दो बिहार के भागलपुर और अन्य दो मालदा के कालियाचक के रहने वाले हैं। इनके पास से 9 पाइपगन, 8 एमएम के 138 और 7 एमएम के 20 कारतूस तथा एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। पता चला है कि गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। बंगाल एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी कि फरक्का थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 के रास्ते व्यापक मात्रा में हथियारों की तस्करी दक्षिण बंगाल की ओर की जाएगी। वहीं गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक संदिग्ध चारपहिया वाहन की तलाशी लेने के दौरान ये हथियार जब्त किए गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in