
मुर्शिदाबाद : सागरपाड़ा में तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष की हत्या के प्रयास का आरोप सामने आया है। सोमवार रात बाइक से घर लौटते समय कथित तौर पर उन पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। तृणमूल के देबाईपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष बबलू मंडल का फिलहाल गंभीर हालत में कोलकाता में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हमले के सिलसिले में रमेन मंडल और अरुण मंडल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला रमेन मंडल के साथ वित्तीय लेन-देन को लेकर हुआ है। जानकारी के अनुसार बबलू उस रात इलाके की एक दुकान में बैठा था। वह रात करीब 10 बजे दुकान से बाइक पर घर के लिए निकला था। वहीं कुछ दूर जाने के बाद बामनाबाद के पोल्लागाड़ी मोड़ पर अभियुक्तों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह किसी तरह वहां से भागकर एक स्थानीय घर में जाकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बबलू मंडल ने कहा कि जैसे ही वह मोड़ पर मुड़कर आगे बढ़ा, दो लोगों ने अचानक उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। वह लहूलुहान हालत में अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा और निकट के एक घर में घुसकर अपनी जान बचायी। डोमकल के पुलिस अधिकारी शुभम बजाज ने कहा कि घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।