
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के कांदी थाना अंतर्गत गोकर्ण में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 लोग घायल हो गए। यह भीषण हादसा रविवार की सुबह कांदी- बहरमपुर सुल्तानपुर स्टेट हाई-वे पर यात्रियों से भरे ट्रैकर और बालू से भरे डंपर के बीच हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम नमिता सरकार (57), शंभू सरकार (ट्रैकर ड्राइवर) (40), बिनुरानी सरकार (61) और चंपा सरकार (50) हैं। सभी का घर हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत प्रतापपुर बिषादगंज में है। घायलों को पहले गोकर्ण अस्पताल ले जाया गया। बाद में सभी को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो को छुट्टी दे दी गई। फिलहाल 16 लोगों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पता चला है कि हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत बिषादगंज के 21 निवासी एक ट्रैकर रिजर्व कर शनिवार को खड़ग्राम थाना अंतर्गत बालिया गांव गए थे। वहीं रविवार सुबह बालिया गांव के एक तालाब में पुण्यस्नान कर ट्रैकर से घर लौट रहे थे। गोकर्ण पावर हाउस से सटे इलाके में तेज रफ्तार बालू लदे एक डंपर ने अनियंत्रित होकर ट्रैकर को टक्कर मारकर उसके परखच्चे उड़ा दिये। घटना के बाद डंपर ड्राइवर और खलासी भाग निकले। ट्रैकर सवारों की चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उन्होंने ट्रैकर सवारों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कांदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए स्टेट हाई-वे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई।