सहयात्री के बैग से आभूषण चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

पश्चिम बर्दवान जिला के जामुड़िया की रहने वाली है अभियुक्त
गिरफ्तार चोर महिला
गिरफ्तार चोर महिला
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर स्थित रहमत नगर में एक निजी हॉल में नौजवान-ए अहले-सुन्नत सोसाइटी द्वारा 10वीं एवं 12वीं में पास किए गये 90 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, विशेषकर आसनसोल नगर निगम के वार्ड 82 एवं 83 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में रानीगंज के पूर्व विधायक एवं नौजवान-ए अहले-सुन्नत सोसाइटी के मुख्य संरक्षक सोहराब अली ने कहा कि हम उन युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल की है। ये विद्यार्थी न केवल अपने परिवारों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव का स्रोत हैं। हमारे समाज ने हमेशा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, कारण हमारा मानना है कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और विकास की कुंजी है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल रेवेन्यू विभाग के कमिश्नर इजाहर आलम, क्रिसेंट स्कूल के डायरेक्टर हाजी मोहम्मद शमीमउल्लाह, रहमद नगर हाई स्कूल के हेडमास्टर इंतसार खान, सोसाइटी के मुख्य संरक्षक सोहराब अली, सचिव गुलाम उल हक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद सीमा मंडल, कहकशां रियाज, श्रावणी विश्वास, अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह, नरेश अग्रवाल, पवन गुटगुटिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in