
मुर्शिदाबाद : पुलिस ने सॉकेट बम व बारूद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात डोमकल थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्र से सूचना मिलने पर डोमकल के गड़ाईमारी इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छह सॉकेट बम व 500 ग्राम बारूद बरामद किया गया। इस घटना में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम लालटू विश्वास और जलाल मंडल हैं। गिरफ्तार लोगों को शनिवार को जब अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। वहीं ताजा सॉकेट बम किस उद्देश्य से लाया गया था और बारूद क्यों संग्रहीत किया गया था, क्या इस बारूद का इस्तेमाल राजनीतिक हिंसा के लिए या आतंक फैलाने के लिए किया जाने वाला था ? डोमकल थाने की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। एक के बाद एक हथियार व सॉकेट बम की बरामदगी से पुलिस चिन्ता में पड़ गई है।