मुर्शिदाबाद के होटलों में देह व्यापार का धंधा चलने से प्रशासन चिन्तित

अवैध होटल में ताला मारती पुलिस
अवैध होटल में ताला मारती पुलिस
Published on

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद शहर में दिन पर दिन नये-नये होटल खुल रहे हैं। वहीं होटलों में पनप रहे देह व्यापार के धंधे को लेकर प्रशासन चिन्ता में पड़ गया है। इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में लालबाग एसडीपीओ अकुल कर राकेश महादेव ने कहा कि पिछले दो महीनों में एक के बाद एक होटलों में छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में ही पुलिस ने कुल 15 होटलों पर छापेमारी कर दो होटल मालिक, प्रबंधक समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 23 महिलाओं को बचाया गया है। इस बीच पुलिस ने 6 होटलों के खिलाफ विशेष धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामला शुरू कर दिया है। वहीं दस्तावेजों की कमी के कारण दो होटलों को स्थायी रूप से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद शहर में कुछ वर्षों में होटल और लॉज कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं। वहीं शहर में आने वाले बाहरी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इधर आरोप है कि प्रशासन की नजर से बचकर पूरी तरह से अवैध रूप से होटल बनाए गए हैं। इस संबंध में मुर्शिदाबाद हेरिटेज एंड कल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव स्वप्न भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ गलत होटल व्यवसायियों के कारण पर्यटन पर केंद्रित व्यवसायी समाज बदनाम हो रहा है। इस संबंध में मुर्शिदाबाद होटल मालिक संघ के सचिव स्वप्न दास ने कहा कि इस विरासत के शहर को कुछ बेईमान होटल व्यवसायियों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। वहीं मुर्शिदाबाद नगर पालिका के चेयरमैन इंद्रजीत धर ने खुद सबसे बड़ी शिकायत उठाई है। उन्होंने कहा कि इस शहर में एस्टेट की जमीन, वक्फ की जमीन और यहां तक ​​कि पट्टा की जमीन पर भी अवैध रूप से होटल खुल गए हैं। उन होटलों को एक साधारण व्यापार लाइसेंस भी नहीं दिया गया है और उनका ऑनलाइन कागजात जाली हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने ऐसे 50 से 60 लाइसेंस रद्द किए हैं। पुलिस भी इस क्षेत्र में कड़ा रुख अपना रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in