

मुर्शिदाबाद : गुमशुदगी की शिकायत के आठ घंटे के अंदर मुर्शिदाबाद पुलिस ने तीन लापता किशोरों को मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। तीनों किशोरों को बुधवार को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। लालबाग अनुमंडल पुलिस अधिकारी अकुलकर राकेश महादेव ने बताया कि गुमशुदगी की डायरी मिलने के बाद मुर्शिदाबाद थाने की टीम ने बड़ी तत्परता से तीन किशोरों को सियालदह स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। तीनों को आज उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मुर्शिदाबाद थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार रात आठ बजे के बाद से सिंगा गांव के तीनों किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। अगले दिन मंगलवार की दोपहर लापता किशोरों में से एक के बड़े भाई फारूक अहमद ने मुर्शिदाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तीनों किशोर सियालदह स्टेशन पर हैं। सारी जानकारी के आधार पर रेलवे पुलिस ने तीनों किशोरों को खोज निकाला और उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। मंगलवार की रात मुर्शिदाबाद पुलिस की एक टीम सियालदह स्टेशन पहुंची। बाद में रेलवे पुलिस ने तीनों किशोरों को मुर्शिदाबाद पुलिस को सौंप दिया।