

मुर्शिदाबाद : बेलडांगा पुलिस ने लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में सारगाछी में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को बहरमपुर जिला अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। बेलडांगा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के लिए फिलहाल गिरफ्तार लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। धोखाधड़ी के इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और यह गिरोह कहां-कहां स्थित है, इसका पता लगाने के लिए गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पता चला है कि अभियुक्तों ने ग्राफिक्स डिजाइन प्रशिक्षण केंद्र की आड़ में बेलडांगा के सारगाछी में एक कार्यालय खोला था। वहां से वे विभिन्न जिलों में एजेंट नियुक्त कर ठगी का धंधा चला रहे थे। विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने का लालच देकर वे प्रति व्यक्ति 5-10 हजार रुपया लेते थे। पुलिस जांच में पता चला कि 800 से अधिक युवकों से पैसे ठगे गये थे। आरोप है कि पैसे लेने के बाद युवकों को विभिन्न बहानों से इधर-उधर घुमाया जाता था। वहीं सोमवार दोपहर पैसे देने वाले लोग सारगाछी कार्यालय में आ पहुंचे और अपने पैसों को वापस मांगने के साथ ही अभियुक्तों का घेराव कर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।