

मुर्शिदाबाद : सोमवार की सुबह मुर्शिदाबाद पुलिस जिला की एसओजी और रेजिनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कूचबिहार-कोलकाता जाने वाली लंबी दूरी की बस में छापेमारी कर एक क्विंटल गांजा जब्त किया। गांजा तस्करी में सहयोग करने के आरोप में बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अब्दुल अजीम अल अमीन है। वह कूचबिहार का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति को 10 दिनों की पुलिस हिरासत की अर्जी पर बहरमपुर के विशेष नारकोटिक्स कोर्ट में पेश किया गया। जज ने उसके 10 दिनों की पुलिस हिरासत की अर्जी मंजूर कर ली। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार सानी राज ने कहा कि जब्त गांजा लंबी दूरी की यात्री बस की छत पर तंबाकू के पत्ते के बैग में पैक कर कूचबिहार से कोलकाता ले जाया जा रहा था। जब्त गांजे का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपया है।