

मुर्शिदाबाद : जंगीपुर अनुमंडल अस्पताल के ब्लड सेंटर में एक जहरीला सांप घुस आया। मामला प्रकाश में आते ही ब्लड सेंटर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर ब्लड सेंटर के एक सफाई कर्मचारी ने सबसे पहले सांप को देखा। इसके बाद उसने ब्लड सेंटर के अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। सांप के घुसने से ब्लड सेंटर का सामान्य कामकाज ठप हो गया। इस घटना से ब्लड सेंटर में आने वाले मरीजों समेत उनके परिजनों में सनसनी फैल गई। कई लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल प्रशासन ने जंगीपुर वन विभाग को इसकी सूचना दी। बाद में वन विभाग के कर्मचारी ब्लड सेंटर आए और सांप को पकड़कर अपने साथ ले गये। सांप को ले जाने के बाद ब्लड सेंटर के कर्मचारियों से लेकर इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली।