
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के रानीनगर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। गुरुवार आधी रात को पुलिस ने रानीनगर थाने के रामनगर नतुनपारा इलाके से बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया जिसका नाम मोहम्मद उज्ज्वल बताया गया है। वह बांग्लादेश के कुश्तिया जिले के दौलतपुर का रहने वाला है। उसे विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को जब बांग्लादेशी घुसपैठिए को लालबाग अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। रानीनगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने दोनों देशों के सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से मुर्शिदाबाद में प्रवेश किया था। विशेष धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।