

मुर्शिदाबाद : डोमकल में बम बांधते समय हुए विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम चंदू शेख (30) है। उसका घर डोमकल नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 के लेबुतला में है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने उसके घर के पास जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को संदेह है कि बम बांधते समय हुए विस्फोट में युवक की मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। डोमकल थाने की पुलिस ने घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय निवासी मरजीना बीबी ने कहा, बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे बम विस्फोट की तेज आवाज सुनकर वह अपने घर से बाहर निकली थी लेकिन उसे कुछ दिखाई नहीं पड़ा। वहीं गुरुवार सुबह उठने पर अपने घर के पास जंगल में एक शव पड़ा होने के बारे में उसे जानकारी मिली। मृतक के पिता मेन्नत शेख ने कहा कि उसका बेटा घर निर्माण का कार्य करता था। वह रोजगार के सिससिले में दूसरे राज्य में रहता था और ईद के पहले घर लौटा था। उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई। डोमकल अनुमंडल पुलिस अधिकारी शुभम बजाज ने कहा कि शुरुआती संदेह है कि मौत बम विस्फोट के कारण हुई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।