
मुर्शिदाबाद : डोमकल थाना के छागलखाली इलाके में मंगलवार रात पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम इंताजुल शेख और राजू मंडल हैं। दोनों डोमकल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार लोगों को जब बुधवार को बहरमपुर स्थित जिला अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। डोमकल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोग आपराधिक गतिविधियों के लिए छागलखाली इलाके में एक सूनसान इलाके में एकत्र हुए थे। सूत्रों से सूचना मिलने पर दोनों को हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान पिस्तौल तथा गोलियां जब्त की गयीं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।