

मुर्शिदाबाद : लगातार पड़ रही असहनीय गर्मी के अलावा भगवानगोला थाना अंतर्गत महिषस्थली पंचायत के बाली रमना, चाराबागान, मंताजनगर, कालूखाली, सुवर्णमरीगी आदि विशाल इलाकों के निवासियों को बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से दिन-रात कई घंटों तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं। खासकर बुजुर्गों, मरीजों व बच्चों को परेशानी हो रही है। रात में कभी-कभार लोड शेडिंग होने से विद्यार्थी भीषण गर्मी में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने सोमवार को भगवानगोला विद्युत आपूर्ति कार्यालय का घेराव कर बिजली आपूर्ति सामान्य करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। खबर मिलते ही भगवानगोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। उल्लेखनीय है कि गत कई दिनों से मुर्शिदाबाद जिले के सभी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पंखा चलने के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। वहीं जब-तब बिजली गुल रहने से लोग और परेशान हैं। लोगों को रात में ठीक से नींद पूरी नहीं हो रही है। इस असहज माहौल में भगवानगोला थाने के महिषस्थली ग्राम पंचायत के कई गांवों के निवासियों को लगभग हर दिन नियमित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बाली रमना निवासी अताउल हक ने कहा कि 4-5 किलोमीटर के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने के लिए एकमात्र 63 केबी का ट्रांसफार्मर है। नतीजतन, यह लोड को संभालने में सक्षम नहीं है। वहीं हर 2 घंटे में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाता है और बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है। अगर बिजली रहती भी है तो लो वोल्टेज के कारण लाइट टिमटिमाती रहती है, पंखे नहीं चलते हैं। कालूखाली निवासी मोहम्मद यासीन अराफात ने कहा कि 63 केबी का ट्रांसफार्मर कई हजार परिवारों का भार संभालने में सक्षम नहीं है। मंचाजनगर निवासी सलीम रजा ने बताया, घर में बुजुर्ग पिता और पांच साल का बच्चा है। ज्यादातर बिजली गुल रहने से वे बीमार हो गए हैं। बच्चे के शरीर पर दाने निकल आए हैं। पिता गर्मी में सो नहीं पा रहे हैं। रातभर जागते रहते हैं। कई बार उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में पिता और बच्चे को लेकर काफी चिंतित हैं।