

मुर्शिदाबाद : नवग्राम थाने के शिवपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 के बगल में खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया। वहीं तीन ड्रम में कुल 81 लीटर डीजल, 8 खाली ड्रम और तेल चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मिल्टन मंडल है जो बीरभूम जिले के नलहाटी थाने के कॉलेज मोड़ का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को जब लालबाग अनुमंडल अदालत में पेश किया गया तो न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। नवग्राम थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में ट्रक खड़ा कर ड्राइवर और उसका साथी सो रहे थे। इसी मौके का फायदा उठाकर दो पिकअप वैन ट्रक के तेल टैंकर से डीजल चोरी की जा रही थी। वहीं पुलिस द्वारा यह चोरी देख ली गई। इधर पुलिस को देखकर तेल चोर वहां से भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा करने पर एक गाड़ी को पकड़ लिया जबकि दूसरी फरार हो गई। नवग्राम थाने के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सभी अभियुक्त बीरभूम जिला के नलहाटी के रहने वाले हैं। वे गिरोह बनाकर रात में राष्ट्रीय या राज्य राजमार्गों पर खड़े ट्रकों और लॉरियों से तेल चुराते थे। गिरफ्तार व्यक्ति को ट्रक से तेल चोरी के संबंध में आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।