

मुर्शिदाबाद : पुलिस ने बुधवार रात लालगोला थाने के राधाकृष्णपुर गांव में छापेमारी कर एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम दुलाल शेख है। वह बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र निवासी है। इस देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए की मदद करने के आरोप में दो भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों भारतीय दलालों के नाम ईस्माइल शेख और आकाश शेख हैं। ईस्माइल का घर लालगोला के राधाकृष्णपुर में और आकाश का घर उसी थाने के दुलर्भपुर में है। गुरुवार को तीनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध पर लालबाग अनुमंडल अदालत में पेश किया गया। भगवानगोला एसडीपीओ बिमान हलदर ने कहा कि गिरफ्तार बांग्लादेशी से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि तीन दिन पहले लालगोला के राधाकृष्णपुर में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से उसने अवैध रूप से इस देश में प्रवेश किया था। इसके बाद उसने राधाकृष्णपुर में ईस्माइल शेख के घर में शरण ले रखी थी। उन्होंने बाद में दक्षिण भारत में एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने की योजना बनाई थी। लालगोला पुलिस ने कहा कि एक गुसपैठिए सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।