35 किलो गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गांजा के साथ गिरफ्तार तीन अभियुक्त
गांजा के साथ गिरफ्तार तीन अभियुक्त
Published on

मुर्शिदाबाद : जंगीपुर पुलिस जिले के सुती थाने की पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर मंगलवार को एक लाल रंग की कार बहरमपुर की ओर जा रही थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाने के चांद मोड़ के पास नाका चेकिंग के दौरान कार को रोका। तलाशी लेने पर कार के पीछे से करीब 35 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार जब्त कर ली गई। जंगीपुर पुलिस जिले के एसपी अमित कुमार साव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम बापन सरकार (28) और देबू विश्वास (31) हैं और दोनों उत्तर 24 परगना जिले के गोपाल नगर थाने के दिघारी गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति प्रेम शंकर पोद्दार (25) पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाने के मियामारी गांव का रहने वाला है। सुती थाने के आईसी सुप्रियो रंजन माझी के नेतृत्व में पुलिस ने यह गांजा बरामद किया। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को जंगीपुर अदालत में 10 दिनों की पुलिस हिरासत के निवेदन के साथ भेज दिया गया। न्यायाधीश ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in