गांजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत

बरामद गांजा एवं अभियुक्त
बरामद गांजा एवं अभियुक्त
Published on

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिला एसओजी व खड़ग्राम पुलिस ने शनिवार की देर रात संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वजीत विश्वास है। वह हुगली जिले के चुचुड़ा का रहने वाला है। शनिवार रात खड़ग्राम थाने के शेरपुर गांव में बंगाल पब्लिक स्कूल के पास बादशाही स्टेट हाईवे पर एक कार जब्त की गयी थी। कार की तलाशी लेने पर खड़ग्राम पुलिस ने दस भूरे रंग के पॉलीथिन पैकेट में 63 किलो गांजा जब्त किया। कांदी अनुमंडल पुलिस अधिकारी शास्त्री अंबरदार ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार को जब्त कर 63 किलो गांजा जब्त किया गया। कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त गांजा का बाजार मूल्य छह लाख रुपया से अधिक है। गिरफ्तार व्यक्ति को 10 दिनों की पुलिस हिरासत के लिए आवेदन के साथ कांदी अनुमंडल अदालत में पेश किया गया, लेकिन न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों की हिरासत का आदेश दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in