मां के गहने हड़पने के लिए बेटी ने गढ़ी छिनतई होने की कहानी

पुलिस ने सच्चाई का पता लगाकर किया गहने बरामद
बरामद सोने के गहने
बरामद सोने के गहने
Published on

मुर्शिदाबाद : बेटी ने मां के सारे गहने खुद हथियाने के लिए घर में बेहोशी की दवा छिड़ककर सोने के गहने लूटने की साजिश रची लेकिन अंत में वह खुद पकड़ी गयी। पुलिस जांच में यह सच्चाई सामने आ गई। करीब एक करोड़ रुपया (946 ग्राम) मूल्य के सोने के गहने बरामद किए गए। घटना मुर्शिदाबाद के गोराबाजार में हुई। बहरमपुर थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार, गत 3 अक्टूबर को बहरमपुर के गोराबाजार निवासी गायत्री बोस ने सोने के गहने लूटने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप में कहा गया कि उस दोपहर वह गोराबाजार इलाके में एक सरकारी बैंक के लॉकर से सोने के गहने लेकर टोटो से घर लौट रही थी। टोटो ड्राइवर और उसके दो साथियों ने रास्ते में उस पर नशीला पदार्थ छिड़ककर बेहोश कर दिया और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। बहरमपुर थाने के आईसी उदय शंकर घोष ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। टोटो ड्राइवर की पहचान कर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी। इसके बाद महिला को थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसने अपने भाई-बहनों को धोका देकर अपनी मां के गहने चुराने के लिए यह कहानी गढ़ी थी। महिला के घर समेत कई जगहों से सारे गहने बरामद कर लिए गए हैं। महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in