तृणमूल टाउन अध्यक्ष के घर पर बम से हमला का आरोप

गुटबाजी के कारण हुई है घटना, कोई हताहत नहीं
हमले में व्यवहृत बम
हमले में व्यवहृत बम
Published on

मुर्शिदाबाद : डोमकल तृणमूल टाउन अध्यक्ष के घर शनिवार रात बम से हमला करने का आरोप सामने आया है। उल्लेखनीय है कि डोमकल में गुटबाजी चरम पर है। वहीं रविवार को डोमकल में फिर एक बार गुटीय झड़प हो गयी। रविवार देर रात टाउन अध्यक्ष के घर पर अचानक हुए बम के हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर पर बम फेंका गया। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान पार्षदों का एक वर्ग पिछले कुछ महीनों से डोमकल नगरपालिका अध्यक्ष और विधायक जफीकुल इस्लाम के खिलाफ मुखर था, उन पर सरकारी धन के गबन और विकास में पिछड़ने का आरोप लगा रहा था। टाउन अध्यक्ष कमरुज्जमां ने उनके पक्ष में खड़े होकर उनका समर्थन किया। इस आरोप की भनक प्रशासन के विभिन्न स्तरों और सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंची। इसके बाद से, टाउन अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायक के करीबी लोगों ने सोशल मीडिया पर निवर्तमान पार्षदों के खिलाफ तरह-तरह की भद्दी टिप्पणियां और कटाक्ष करना शुरू कर दिया। डोमकल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन डोमकल थाना ने अभियुक्तों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। नगर अध्यक्ष कमरुज्जमां मंडल ने कहा कि यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस हमले के पीछे कौन है। विधायक जफीकुल इस्लाम ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बम किसने फेंका। डोमकल अनुमंडल पुलिस अधिकारी शुभम बजाज ने कहा कि आरोप लगाए गए हैं। जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in