

मुर्शिदाबाद : उत्तराखंड के देहरादून में 11 से 15 जुलाई तक राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता होने जा रही है। प्रतियोगिता में नवग्राम के पांच बच्चे बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पांचों प्रतिभाशाली बच्चों को नवग्राम पुलिस ने गुलदस्ता, चॉकलेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सफलता की कामना भी की गई। शुक्रवार की दोपहर डीएसपी क्राइम आनंद मंडल और नवग्राम थाना प्रभारी सौरभ सेन पंचग्राम हाई स्कूल मैदान पहुंचे। उस समय पांचों बच्चे अन्य प्रशिक्षुओं के साथ अभ्यास कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों से सम्मान पाकर पांचों बच्चे अभिभूत हुये। उन्हें इस बार राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है। उल्लेखनीय है कि पांचों बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण, रजत और अन्य पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।