सोने के तीन बिस्कुट के साथ तस्कर गिरफ्तार

बरामद सोने के बिस्कुट तथा अभियुक्त
बरामद सोने के बिस्कुट तथा अभियुक्त
Published on

मुर्शिदाबाद : सागरपाड़ा थाने की पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 523 ग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। इस घटना में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मिलन शेख है। वह सागरपाड़ा थाने के चर काकमारी इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को बहरमपुर जिला अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। डोमकल अनुमंडल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक सोने के बिस्कुट किसी को देने के लिए ले जा रहा था। उससे पहले ही युवक को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त सोने का बाजार मूल्य पचास लाख रुपया है। सागरपाड़ा थाने की पुलिस ने बताया कि सूत्रों से पहले ही खबर मिली थी कि नौदापाड़ा ब्रिज मोड़ पर रविवार रात को सोने के बिस्कुट की तस्करी होगी। खबर के अनुसार नौदापाड़ा ब्रिज मोड़ में पुलिस की एक टीम इंतजार कर रही थी। हालांकि, पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से सोने के तीन बिस्कुट जब्त किए गए। गिरफ्तार युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह एक व्यक्ति से सोने के बिस्कुट देने आया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in