नियामतपुर -डिसरगढ़ रोड का काम जल्द पूरा करने की अपील

7 किमी हिस्से में पाइप लाइन बिछाना हुआ शुरू
नियामतपुर -डिसरगढ़ रोड का काम जल्द पूरा करने की अपील
Published on

आसनसोल : एसडीएम कार्यालय में बराकर पुरुलिया रोड (नियामतपुर -डिसरगढ़) को लेकर शुक्रवार को एक प्रशासनिक बैठक की गई। गौरतलब है कि बैठक में चर्चा की गयी कि वाटर पाइप लाइन और रोड रिपेयरिंग का जो काम चल रहा है, और जिस वजह से सड़क पर जाम लग रही है, इसे जल्द से जल्द निपटाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। मौके पर एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि बराकर पुरुलिया रोड को लेकर सभी विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की गयी। साथ ही बैठक में बताया गया कि एमईडी ने नियामतपुर से डिसरगढ़ घाट रोड के 7 किमी हिस्से में पाइप लाइन बिछाना शुरू कर दिया गया है और निर्णय किया गया कि पहले वाटर पाइप लाइन का काम होगा, उसके बाद सड़क मरम्मत का काम शुरू होगा। कुछ हिस्से पूरे होने के बाद पीडब्लयूडी सिविल उस रोड पर एक साथ काम शुरू करेगा। साथ ही ट्रैफिक सिस्टम को बनाए रखा जाएगा ताकि कम से कम दिक्कत हो। इसे लेकर एडीपीसी के ट्रैफिक विभाग से बात की गई और एमईडी, पीडब्लयूडी और एएमसी समय-समय पर जॉइंट विजिट करेंगे। इस मौके पर एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोल नगर निगम के सचिव कृष्णेंदु मंडल, एसीपी ट्रेफिक -1 सौरभ चौधरी, पीडब्लयूडी एवं एमईडी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एवं आसनसोल नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in