

कुल्टी : 15 वां एफसी फंड अंतर्गत आसनसोल नगर निगम की बोरो संख्या 9 के तहत कुल्टी कॉलेज मेन गेट स्थित हनुमान मंदिर से सोदपुर हेल्थ सेंटर तक सड़क मरम्मत को लेकर 47 लाख 98 हजार 684 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। कुल्टी कॉलेज से सोदपुर तक कंक्रीट रोड का निर्माण किया गया था। इस सड़क के निर्माण से कुल्टी से सोदपुर जाने में लोगों को कम से कम दूरी तय करना पड़ती थी। कई वर्षों से यह सड़क जर्जर अवस्था में है जिस कारण वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो चुका है। इस सड़क के पुनर्निर्माण करने या मरम्मत को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद की ओर से आसनसोल नगर निगम से बार-बार अपील की गई, लेकिन अभी तक इस सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। इस कारण इस सड़क से होकर आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आसनसोल नगर निगम की ओर से इस सड़क की मरम्मत करने को लेकर फंड स्वीकृति को लेकर राज्य सरकार को पत्र भेजा गया। काफी प्रयास के बाद 15वां एफसी फंड की ओर से इस सड़क की मरम्मत के लिये उक्त राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं फंड स्वीकृति के बावजूद आसनसोल नगर निगम की ओर से इस सड़क की मरम्मता का कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में वार्ड पार्षद व नगर निगम के प्रति रोष व्याप्त है।
क्या है 15वां एफसी फंड
15 वां वित्त आयोग द्वारा केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दी जाने वाली एक विशेष प्रकार की वितीय सहायता है यह फंड। मुख्य रूप से राज्यों के विकास एवं बुनियादी ढांचे के विकास के लिये यह आवंटित किया जाता है। 15वां वित्त आयोग की ओर से राज्य सरकार के आसनसोल नगर निगम अंतर्गत कुल्टी क्षेत्र के वार्ड नं. 72 में कुल्टी कॉलेज स्थित हनुमान मंदिर से सोदपुर तक जर्जर सड़क की मरम्मत के लिये 47 लाख 98 हजार 684 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस राशि से नगर निगम की ओर से सड़क की मरम्मत की जायेगी।
क्या कहना है वार्ड पार्षद व बोरो चेयरमैन का
वार्ड नं. 72 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद व आसनसोल नगर निगम के बोरो संख्या 9 के बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर से कुल्टी से सोदपुर तक जाने वाले सड़क की मरम्मत की मांग की गयी थी। मेयर के प्रयास से इस सड़क की मरम्मत को लेकर फंड स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 वां एफसी फंड से इस सड़क की मरम्मत करने हेतु राशि स्वीकृत की गयी है। वहीं कहा कि शीघ्र ही आसनसोल नगर निगम की ओर से इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा। इस सड़क की मरम्मत होने से कम से कम समय में लोग कुल्टी से सोदपुर तक की दूरी तय कर सकेंगे।