

अंडाल : कोयलांचल में सक्रिय भू-माफियाओं के दुस्साहस का एक और बड़ा मामला सामने आया है। अंडाल ब्लॉक के खांद्रा स्थित ऐतिहासिक 'काली भाषान' तालाब को अवैध रूप से भरकर उस पर निर्माण कार्य करने का आरोप लगा है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और फिलहाल सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने मौके पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित पक्ष से जमीन व निर्माण के वैध कागजात पेश करने को कहा है। प्रशासन की इस अचानक सक्रियता से इलाके के भू-माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।
भू-माफियाओं का 'स्वर्ग' बनता जा रहा इलाका
स्थानीय बुद्धिजीवियों और निवासियों का कहना है कि अंडाल और खांद्रा का क्षेत्र भू-माफियाओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है। आरोप है कि हाल ही में उखड़ा रोड स्थित एक पुराने तालाब को पाटने की शिकायत भी प्रशासन तक पहुंची थी। अब 'काली भाषान' तालाब के एक हिस्से को भरकर उसे बेचने की साजिश रची जा रही है। दक्षिणखंड में तालाब किनारे अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है। अंडाल ग्राम के निकट NH -19 किनारे तालाबों को भरकर निर्माण कार्य किये जा रहे है। अंडाल मोड़ से काजोड़ा मोड़ तक NH-19 किनारे सरकारी जमीन की जबरदस्त लूट हुई है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अंडाल पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष (लोक निर्माण) कौशिक मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर हम जांच करने पहुंचे हैं। तालाब के एक हिस्से को भरकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जब तक कागजात की जांच नहीं हो जाती, तब तक वहां कोई निर्माण नहीं होगा। इस मामले पर बीएलएलआरओ (BLLRO) कौशिक मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जल निकायों (Water bodies) के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।