

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो 4 में विभिन्न समस्याओं और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए बोरो 4 अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के पार्षदों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गापूजा से पहले सभी लंबित कार्यों को पूरा करना है। मौके पर मौजूद बोरो 4 के चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि बोरो बैठक बहुत ही शांत तरीके से संपन्न हुआ और उपस्थित सभी वार्डों के पार्षद ने अपनी-अपनी वार्ड की समस्या बताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुर्गापुजा के पहले जिन-जिन वार्डों में काम लंबित हैं, उसे शीघ्र पूरा कर दिया जायेगा। वहीं इस बैठक में कहा गया कि आरएसपी का अगला फंड आयेगा उससे रास्ता, लाइट एवं ड्रेनेज का काम पूरा कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने सभी पार्षद को निर्देश दिया कि बारिश शुरू हो गई है और सभी वार्ड में सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर बोरो 4 के चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद जीतू सिंह, शंपा दां, मौमिता विश्वास, उत्पल रॉय, अमना खातून, अस्टिडेंट इंजीनियर तन्मय सिन्हा, ट्रेड लाइसेंस, टैक्स, वाटर एवं सैनेटरी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।